गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र की कृष्णा विहार कॉलोनी में गाली-गलौज का विरोध करने पर चार लोगों द्वारा युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर एक नामजद तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। लालकुआं की कृष्णा विहार कॉलोनी में रहने वाले दीपक कुमार का कहना है कि वह मूलरूप से फर्रूखाबाद जिले के गांव राजेपुर राठौरी के रहने वाले हैं। 15 अक्तूबर को वह किसी काम से पास के सरकारी अस्पताल जा रहे थे। अस्पताल के पास पहुंचने पर अभिषेक नाम के युवक और उसके साथ मौजूद तीन लोगों ने उनके साथ बिना बात गाली-गलौज शुरू कर दी। दीपक के मुताबिक उन्होंने गाली देने का कारण पूछा तो चारों ने उन पर अचानक से हमला कर दिया। घटना में उनकी ...