एटा, अक्टूबर 12 -- गाली-गलौज के विरोध करने पर युवक पर हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़ित ने तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आगरा रोड स्थित मोहल्ला प्रथमनगर निवासी अमित कुमार ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नौ अक्तूबर की रात को वह घर आए। आरोप है कि पड़ोसी रवीश, श्याम, कबीर निवासी प्रथम नगर ने घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं पथराव भी किया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने धमकी दी है कि पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम सही नहीं होगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच श...