कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के बड़ी कुटी गौरा मंदिर नई बस्ती पसियाना निवासी प्रियंका देवी पत्नी पंकज कुमार ने बताया कि एक अक्तूबर की शाम मोहल्ले का ही अरुण कुमार उसकी बेटी अनुष्का को अकारण गाली दे रहा था। मना मरने पर आरोपी ने अपने पिता पन्नालाल, मां कुसुम देवी व परिवार के धर्मेंद्र के साथ मिलकर बेटी को पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता की मानें तो बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने उसकी भी पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने किसी तरह मां-बेटी की जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल मां-बेटी का मेडिकल करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...