नोएडा, दिसम्बर 30 -- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा सेक्टर-10 स्थित जेजे कॉलोनी में वारदात हुई नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-10 स्थित जेजे कॉलोनी में शनिवार दोपहर गाली-गलौज कर रहे पति का विरोध करना महिला को भारी पड़ गया। गुस्से में पति ने पत्नी को चाकू से गोद दिया। महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। फेज-वन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पीड़िता आरती देवी ने पुलिस को बताया कि वह पति प्रवीन कुमार उर्फ पिंटू और बच्चों के साथ सेक्टर-10 स्थित जेजे कॉलोनी में रहती हैं। पति से आए दिन झगड़ा होता रहता है। 27 दिसंबर की दोपहर करीब ढाई बजे पति ने घरेलू बातों को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। बच्चों के सामने ही गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़िता ने जब बच्चों की मौजूदगी में गाली-गलौज न करने की बात कही तो पति को इस कदर गुस्सा आया कि उसने...