मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा निवासी नितेश कुमार ने कुछ आरोपियों के विरुद्ध गाली गलौज करने और विरोध करने पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल करने का आरोप लगाकर तीन नामजद व कुछ अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। नितेश कुमार ने बताया कि बुधवार को वह अपने पिता व माता के साथ अपने खेतों से घर वापस आ रहे थे। आरोप है कि उनके गांव के तीन आरोपियों ने कुछ अज्ञात आरोपियों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोक लिया व उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपीयों ने उनके ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में नितेश कुमार ने आरोपी रनवीर सिंह, पवन, धर्मेश व कुछ अज्ञात के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...