बुलंदशहर, फरवरी 4 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर पसोली में देर शाम दूध की डेयरी से दूध लेकर घर लौट रहे युवक के साथ तीन लोगों ने रास्ते में गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर दो भाइयों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने तीन को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। गांव बहादुरपुर पसोली निवासी सोनवीर सिंह देर शाम गांव में डेयरी से दूध लेने के लिए गया हुआ था। वहां से लौटते समय अमरजीत के घर के सामने तीन युवक मौके पर पहुंचे और उसके साथ गाली गलौज कर दी। सोनवीर ने गाली गलौज का विरोध किया तो तीनों ने लाठी डंडों से सोनवीर और उसके भाई अंकुश की पिटाई कर दी।जिसमे दोनो भाईयो के सर फट गए।आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।लहूलुहान दोनो को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया।जहा च...