कुशीनगर, अगस्त 25 -- तरयासुजान, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गांव घघवा जगदीश में एक महिला ने आरोप लगाया है कि बकरी चराने के दौरान गाली-गलौज करने के बाद घर जाकर शिकायत करने की। इसके बाद पड़ोसी ने लाठी-डंडे से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़िता ने तरयासुजान पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर तरयासुजान पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। घघवा जगदीश गांव की निवासी निर्मला देवी ने तरयासुजान पुलिस को बताया है कि बीते 13 अगस्त की शाम लगभग चार बजे अपने घर के आस पास बकरी चरा रही थी। उसी दौरान गांव का ही राकेश आकर गाली गलौज करने लगा। थोड़ी देर बाद जब इसकी शिकायत लेकर उसके घर गई तो उसकी पत्नी सहित सभी लोग मिलकर लाठी-डंडे से प्रहार किए, जिससे मेरा सिर फट गया और शरीर पर काफी चोटें आईं। जब मैं श...