नोएडा, नवम्बर 19 -- रबूपुरा। फलैदा गांव निवासी मंगल भाटी यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर सर्विस रोड पर ढाबा चलाते हैं। आरोप है कि बाइक और कार सवार चार लोग मंगलवार को ढाबे पर भोजन करने पहुंचे। उन्होंने ढाबे पर काम करने वाले वोटरों से बिना वजह गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर चारों आरोपियों ने वेटर चिंटू और धर्मेंद्र के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी धीरी, नीरज, सुभाष और नरेश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...