गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की रघुनाथ कॉलोनी में 22 अक्तूबर को घर के बाहर पटाखे फोड़ने पर पड़ोसियों ने युवक के परिजनों व रिश्तेदारों के साथ लाठी डंडे से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रघुनाथ कॉलोनी निवासी विशाल 22 अक्तूबर की शाम करीब आठ बजे गोवर्धन पूजा के बाद घर के बाहर पटाखे चला रहा था। उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाला विरेश ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। जिसके चलते परिजनों ने उन्हें घर के अंदर भेज दिया। आरोप है कि उनके घर में जाने के बाद भी पड़ोसी और उसके परिजन गाली गलौज करते रहें। परिजनों द्वारा विरोध जताने पर पड़ोसियों ने एक साथ मिलकर परिजन पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। शोर सुनकर वह रिश्तेदार के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि पड़ोसि...