हाथरस, जुलाई 21 -- हाथरस। शहर के चिंताहरण मंदिर के निकट परिवार के साथ मारपीट करते हुए घर पर पथराव किया गया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजदों के अलावा 12 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के चिंताहरण मंदिर के सामने मधुगढ़ी निवासी प्रदीप अग्रवाल पुत्र जीवन लाल टिम्बर मर्चेन्ट का कारोबार करते हैं। वह अपने निवास की दुकान पर रात को करीब साढे छह बजे 18 जुलाई 2025 बैठे हुए थे। उसी दौरान कुछ लड़के गाली गलौज करते हुए जा रहे थे। उन युवकों को गाली गलौज करने से मना किया तो उनके साथ सलीम के लडके तौसीफ, फरमान, मोहम्मद व अन्य 10-12 लोग थे। आरोपियों ने मौके पर आकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने घर की महिलाओं के साथ गाली गलौज करते हुए पथराव कर दिया। इस मामले की...