मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- गाली- गलौज का विरोध करने पर हमलावरों ने मां- बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा करीम निवासी सतेन्द्र कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव के कुछ व्यक्ति उसके घर के सामने आए दिन गाली गलौज करते रहते हैं, जिसका उसने विरोध किया था। आरोप है कि इसी बात को लेकर गांव निवासी सुरेंद्र, महेंद्र व प्रदीप पुत्रगण राम सिंह और कमल पुत्र तेजपाल ने लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज उसकी जब उसकी मां सर्वेश देवी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और दोनों को घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित पक्षी की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदम...