पीलीभीत, फरवरी 21 -- नगर के मोहल्ला रजागंज की रहने वाली मुन्नी बेगम ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के रहने वाले आमिर हुसैन, इमरान और नाबीर हुसैन बेबजह घर के सामने आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। बचाने आई बेटी को भी पीट दिया गया। लोगों की भीड़ जुटने लगी तो वह लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इससे पूरा परिवार डरा सहमा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने घायल मुन्नी बेगम का मेडिकल कराकर आमिर, इमरान और नाबिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...