कन्नौज, जून 19 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरापुर में गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव नसरापुर निवासी रेनू पत्नी दयाराम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 17 जून की शाम वह अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी गांव के ही मदन पुत्र गोवर्धन शराब के नशे में वहां पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर मदन एवं उसकी पत्नी कल्पना, पुत्री खुशी रेनू को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर गुल सुन आसपास के लोग जमा हो गए लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...