हाथरस, जून 29 -- हाथरस। कस्बा मुरसान के एक मोहल्ला निवासी महिला ने गाली-गलौज का विरोध करने पर बुरी नियत से जमीन पर गिराने का आरोप लगाया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कस्बा मुरसान के एक मोहल्ला निवासी 22 जून की दोपहर को करीब एक बजे अपने घर के अंदर सो रही थी, तभी एक बाइक उसके दरवाजे पर आकर रुकी। बाइक पर सवार जनपद अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति घर के अन्दर घुस आये और आते-आते ही गन्दी गन्दी गालियां देने लगे। गाली देने से मना किया तो आरोपी एक व्यक्ति ने महिला को बुरी नियत से पकडकर जमीन पर गिरा लिया और छेड़छाड़ करने लगा। यहां पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने महिला के साथ लात व घूसों से मारपीट की। महिला की चीख पुकार सुनकर मौहल्ले के लोग मौके पर आ गए। यह देख आरोपी वहां से भागने लगे और जाते-जाते धमकी ...