पीलीभीत, अप्रैल 30 -- गाली गलौज का विरोध करने पर कुछ लोगों ने मां और उसके बेटों की लाठी डंडा से पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव तकियादीनारपुर की रहने वाली लक्ष्मी देवी का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग उसके घर के पास आए और गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध किया तो सभी ने उसकी और बेटे की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर पर बदरु, रामप्रकाश, बडकाई और अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...