हाथरस, अगस्त 2 -- गाली गलौज का विरोध करने पर पिता-पुत्र को पीटा - गांव चंदपा में पुरानी रंजिश को लेकर की गई मारपीट - तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चंदपा में गाली-गलौज का विरोध करने पर पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। चंदपा निवासी अमर कुमार पुत्र अजयपाल सिंह ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि सुबह 07 बजे उनका भाई देश दीपक घर पर अकेला था, आरोप है कि यहां पर आए गांव के शेरसिंह ने पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। बीच-बचाव के लिए आए भाई के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि यहां पर जमा हुए लोगों ने एक साथ घर में घुसकर मारपीट करना शुरु कर दिया। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस...