हाथरस, नवम्बर 27 -- गाली गलौज का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा - आगरा रोड स्थित गांव चंदपा का मामला - तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस, संवाददाता। आगरा रोड स्थित चंदपा में मिठाई की दुकान करने के वाले के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। हंगामा होने पर लोगों को आता देख आरोपी धमकी देकर चले गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला सरक्यूलर रोड पीली कोठी निवासी दीपक पुत्र सुरेशचंद्र की गांव चन्दपा में श्रीजी मिष्ठान भन्डार के नाम से दुकान है। आरोप है कि यहां पर 24 नंवबर 2025 की शाम को करीब 4.15 बजे खेडा परसोली निवासी अनिल पुत्र भगवान अपने साथी जीते के साथ आया और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध पर मारपीट कर दी। मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ...