फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- कंपिल, संवाददाता घर के बाहर गाली-गलौज का विरोध करना एक दंपती व उनके पुत्र को महंगा पड़ गया। गांव के ही चार सगे भाइयों ने लाठी-डंडों से तीनों को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव नगला खमानी निवासी रामचंद्र ने बताया कि तीन दिन पहले वह अपने घर के बाहर चबूतरे पर तंबाकू की फसल को पलट रहा था। इसी दौरान गांव के सत्यवीर, प्रेमवीर, ओमवीर व राकेश आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने आई पत्नी रामवती व पुत्र रवि को भी पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बाद में रामचंद्र ने थाने पहुंचकर चारों आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य...