हाथरस, नवम्बर 15 -- गाली गलौज का विरोध करने पर तमंचे की बट मार कर किया घायल - कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव शीतला मेवा का मामला - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। गाली गलौज का विरोध करने पर मुरसान के गांव शीतला मेवा में तमंचे की बट मार कर घायल करने का आरोप है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव शीतला मेवा निवासी मनोज पुत्र बनी सिंह ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह रात को करीब 8 बजे अपने खेत से घर के लिये आ रहा था। आरोप है कि तभी गांव के बाहर ही रास्ते में पहले से मौजूद कपिल निवासी छोटुआ, मोहित निवासी सिरुआ, लाखन निवासी नगला गोपी, बबीन निवासी भूडरी सोनई ने रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि कपिल ने अपनी अंटी से तमंचा नि...