हाथरस, मई 12 -- हाथरस। चंदपा क्षेत्र के गांव चितावर में गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी। जिसके बाद हंगामा हो गया। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चितावर निवासी रेखा देवी पत्नी संजय ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें रेखा ने कहा है कि वह व उसके बच्चे सुमित कुमार व रोशनी आलू के काम पर बम्बे के पास गांव में ही गये थे। आरोप है कि उसी दौरान वहां पर मुकेश कुमार पुत्र परमोली व विवेक पुत्र मुकेश कुमार निवासी चितावर आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...