हाथरस, जून 2 -- हाथरस। गाली-गलौज का विरोध करने पर जंक्शन के गांव वीरनगर में महिला व उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव वीरनगर निवासी ममता देवी पत्नी मुकेश ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें ममता देवी ने कहा है कि दोपहर को गांव के तीन लोग व एक महिला घर आकर गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना कियो तो आरोपियों ने लाठी-डण्ड़ा से मारपीट शुरू कर दी। महिला को बचाने के लिए उसका पति व ससुर आया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। हंगामा होने पर गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यह देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...