रुडकी, जून 1 -- सड़क किनारे खड़े किसी का इंतजार कर रहे पीड़ित के साथ एक आरोपी ने गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मंगलौर के मोहल्ला लालबाड़ा निवासी सचिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 मई की रात करीब 9 बजे वह मंगलौर गुड मंडी पर किसी व्यक्ति के इंतजार में खड़ा हुआ था। इसी दौरान एक आरोपी गाड़ी से निकलकर गाली गलौच करने लगा। जब पीड़ित ने कारण पूछा तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आसपास के लोगों ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसके द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। बीच बचाव करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया ...