शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- ग्राम पंचायत में कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य को जबरन रुकवाने और मजदूरों से गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामला बंडा थाना क्षेत्र के गांव चिल्लहौटा का बताया जा रहा है। गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश कुमार के अनुसार ग्राम पंचायत रामपुर हीरा में नाली निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार को जब लेबर और मिस्त्री काम कर रहे थे, तभी गांव के करीब आधा दर्जन लोग मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य में बाधा डालने लगे। आरोप है कि इन लोगों ने मजदूरों से गाली-गलौज की, उनका फावड़ा छीनकर फेंक दिया और नाली निर्माण कार्य बंद करा दिया। प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि घटना की शिकायत थाने में की गई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप...