रुडकी, नवम्बर 25 -- एक युवती ने युवक पर जान से मारने की धमकी देने व जाति के आधार पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़िता निवासी ग्राम कुरड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पिछले 5-6 वर्षों से रिलेशनशिप में रह रही हैं। जिसका दामाद मुजफ्फरनगर निवासी विक्रांत ने 31 अक्तूबर को रात करीब 9:30 बजे पीड़िता के मोबाइल पर फोन किया। फोन उठाते ही आरोपी ने गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी विक्रांत ने पहले भी कई बार घर आकर धमकियां दी हैं। आरोपी उसकी जाति के आधार पर लगातार अपमानित करता है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि नामजद किए गए आरोपी विक्रांत के खिलाफ केस द...