फतेहपुर, जुलाई 9 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के महाजरी मोहल्ले में मंगलवार शाम कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। गाली गलौज कर चापड़ (धारदार हथियार) मारना चाहा। मोहल्ले वालों के आ जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। महाजरी निवासी तौसीफ ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे इल्ला निवासी मुराइन टोला, जैद और सुहैल निवासी अमरजई उनके घर आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने चापड़ से हमला करने की कोशिश की। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी भाग निकले। जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर गए। तौसीफ ने बताया कि इल्ला एक कुख्यात अपराधी है और उसे जान का खतरा बना हुआ है। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही ह...