मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- किशनी। उपकेंद्र चौरईपुर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन अजीत कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राजस्व वसूली एवं विद्युत चोरी रोक अभियान के तहत शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे वह अपने साथी संविदाकर्मी लाइनमैन राहुल कुमार और अनिल कुमार के साथ ग्राम जटपुरा पहुंचे। जांच के दौरान सीता देवी पत्नी सरनाम सिंह के परिसर में मीटर केबल के अलावा पोल से अतिरिक्त केबल जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। लाइनमैन ने जब अतिरिक्त केबल काटी तो सीता देवी के पुत्र ज्ञान सिंह ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की तथा उनके दाएं कंधे पर दांतों से काट लिया। इसकी सूचना उन्होंने 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, तब तक आरोपी मौके से भाग गए थे। पीड़ित लाइनमैन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है...