रांची, दिसम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। रनिया थाना क्षेत्र के ग्राम सोदे के कोयल नदी में डोंगा घाट के पास 23 दिसंबर को बरामद युवक के शव की हत्या की गुथ्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने नीतिर मड़की को सिमडेगा जिला के बानो थानांतर्गत रोमजोल स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि 23 दिसंबर को रनिया थाना क्षेत्र के ग्राम सोदे के कोयल नदी में डोंगा घाट के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। शव की पहचान सिमडेगा जिला के बानो थानांतर्गत रोमजोल निवासी बीबीएल मड़की के रूप में हुई। कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ ख्रीस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं आप सूचना के आधार पर हत्याकांड को अंजाम देने वाले नीतिर मड़की उर्...