हाजीपुर, जनवरी 14 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र चांदपुरा थाना क्षेत्र के रसलपुर हबीव में एक महिला के पुत्र, पुत्री एवं सासु मां को गाली गलौज करने व उसके दिव्यांग पति को जान मारने की धमकी देने के मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दिव्यांग शिक्षक विनय कुमार पटेल के पत्नी बेवी देवी ने कांड संख्या 3/25 के तहत राजीव कुमार पटेल और नावानगर विदुपुर निवासी रमित कुमार पर दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि उनका पति विनय कुमार पटेल दोनों पैर से दिव्यांग है। आरोपी राजीव कुमार पटेल के द्वारा जान मारने की बात कही जा रही थी एवं बेवजह पैसों की मांग किया जा रहा था। जिससे तंग आकर घर को छोड़कर किराए के मकान में रहने लगी। उसी बीच दोनों पुत्री को दादा-दादी के पास रसुलपुर भेज दिया। राजीव कुमार पटेल और रमित कुमार 2 जनवरी को उजला रंग के कार से घर पर ...