प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि बिहार विधानसभा की प्रचंड जीत मोदी और नितीश सरकार की नीति सेवा समर्पण और सुशासन की जीत है। बुधवार को प्रयागराज पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की झूठ, पाखंड और गाली गलौज की हार हुई है और कांग्रेस की नाव अब डूब चुकी है। कांग्रेस-सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और गाली गलौज करना प्रोपोगेंडा फैलाना उनका एजेंडा बन चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए राजनीति गरीबों की सेवा करने का एक मिशन है व्यापार नहीं इसलिए जिस भी राज्य में हमारी जहां-जहां सरकारें हैं, उसका सिर्फ एक ही लक्ष्य गरीबों की सेवा है। केंद्र की मोदी और भाजपा शासित राज्यों में बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग, संप्रदाय के लोगों को चाहे हिंदू हो या मुसलमान सरकार...