हाथरस, नवम्बर 25 -- गाली-गलौज करते हुए रास्ते में रोक कर पीटा गाली-गलौज करते हुए रास्ते में रोक कर पीटा - कोतवाली चावड़ गेट का मामला - रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। शहर के चावड़ गेट चौराहा पर गाली-गलौज करते हुए रास्ते में रोक कर युवक के साथ मारपीट करने का आरोप है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा निवासी उस्मान खां पुत्र फरियाद खां शहर के बैनीगंज स्थित एक दुकान पर काम करता है। शाम को करीब 7.30 बजे वह दुकान से घर जा रहा था। आरोप है कि उसके पीछे 3 लड़के जो मयंक अग्रवाल की हॉजरी की दुकान पर बैठे थे, पीछे आए और चामड गेट चौराहे से आगे रोक कर बुरी तरह मारपीट करते हुए गाली-गलौज करने जगे। आरोप है कि भूपेन्द्र उर्फ कालू व आकाश निवासी सोखना, एक अज्ञात ने मारपीट की। मारपीट में युवक के 15000 रुपये गिर गये। तहरीर के आधार पर मु...