अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौना गांव में जाति सूचक गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बरौना गांव निवासी विवेक कुमार कन्नौजिया उर्फ गुड्डू पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने दिए तहरीर में कहा है कि गांव के ही बलीगुर्रहमान पुत्र सगीर अहमद ने फोन पर उन्हें जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। आरोपी ने रामसुभग यादव उर्फ घंटी यादव के फोन पर बात कर उन्हें जाति के आधार पर गाली देते हुए अपमानित किया, जिसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है। जब वह मामले की जानकारी लेने आरोपी के पास पहुंचा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी ...