विकासनगर, अक्टूबर 29 -- कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर उनके व परिवार के साथ गालीगलौज व जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि ऋषिमन गक्खड पुत्र स्व.गुलशन लाल गक्खड निवासी पंजाबी कॉलोनी ने तहरीर दी है। बताया कि वह 4 सितंबर 2025 को रात नौ बजे अपने पुत्र गौतम गक्खड के साथ विकासनगर स्थित एक फास्टफूड की दुकान से अपने वाहन से घर की ओर जा रहा था। बताया कि उनकी गाड़ी का पीछा दूसरी गाड़ी कर रही थी। उन्होंने उसे गुरुद्वारा गली के सामने रोकने का प्रयास किया। गाड़ी से कुशल आनंद पुत्र राजकुमार आनंद, उसका भाई निशांत आनंद व हरनीत सलूजा पुत्र मंजीत सलूजा बाहर निकले। उनके हाथ में डंडे थे। वह और उसका पुत्र किसी तरह से बचते हुए अपने घर पंजाबी कॉलोनी...