मुरादाबाद, मई 14 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिलक मोहब्बतपुर निवासी महिला शाहजहां ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही चार लोग पर रास्ता रोकने का आरोप लगाया। बताया कि जब रास्ता रोकने से मना किया तो उन्होंने गाली गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। शाहजहां पत्नी रईस निवासी मिलक मोहब्बतपुर की तहरीर पर पुलिस ने हन्नन, छोटे, मोहम्मद नबी, यासीन आदि के खिलाफ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...