सहारनपुर, सितम्बर 27 -- अंबाला रोड पर ढाबा चलाने वाले एक व्यक्ति ने पिता-पुत्र पर गाली-गलौज और जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। मामले में थाना कुतुबशेर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव नल्हेड़ा बक्काल भाऊपुर निवासी धर्म सिंह ने तहरीर देकर बताया कि अंबाला रोड पर उसका ढाबा है। ढाबे पर ही उसका परिवार रहता है। आरोप है कि उनके ढाबे के सामने रेस्टोरेंट चलाने वाले पिता-पुत्र उससे रंजिश रखते हैं। आरोपी खुद को सपा नेता बताते हैं। पीड़ित का कहना है आरोपियों से उसके परिवार में दहशत में है। पीड़ित ने थाना कुतुबशेर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...