संभल, सितम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर भूड़ निवासी एक महिला ने अपने जेठ पक्ष पर गाली-गलौच और मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता मुनीशा पत्नी नरेश ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार की रात उसकी भैंस बाहर बंधी हुई थी। तभी जेठ की भैंस खुलकर उसकी भैंस से भिड़ गई, जिससे उसकी भैंस का सींग टूट गया। रविवार को फिर जेठ की भैंस खुलकर उसकी भैंस से लड़ गई। जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी पक्ष ने गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। महिला ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...