मुरादाबाद, जुलाई 14 -- गाली गलौच का विरोध करने पर युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपीवाला निवासी तसलीम पुत्र सखावत ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि बीते 7 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे वह गांव के ही एक व्यक्ति से अपने पैसे लेने गया था आरोप है कि पैसे मांगने पर गाली-गलौच शुरू कर दी, विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथी और पिता व भाई के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आए पड़ोसी को भी आरोपियों ने पीट दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...