शामली, नवम्बर 6 -- विद्युत विभाग के कर्मचारी ने लाईनमैन पर फोन कर गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडित ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। शामली सिटी बिजली पर तैनात टीजी-2 विद्युत कर्मचारी हनी गर्ग पुत्र सुभाषचंद ने शहर कोतवाली क्षेत्र की बडी माता चौकी पर तहरीर देकर बताया कि गत रात्रि करीब साढे 12 बजे लाईनमैन अंकित निवासी पंसारियान निकट छात्रावास ने फोन पर गाली गलौच की। जिसका विरोध किया तो आरोप है कि जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी ओडियों रिकॉर्डिंग पुलिस के हवाले करते हुए पीडित ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...