मोतिहारी, अगस्त 31 -- मोतिहारी, एसं। इंडी गठबंधन के द्वारा मंच से प्रधानमंत्री को लेकर आपतिजनक शब्द के विरोध में शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा ने आक्रोश मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष नीता शर्मा ने की। रैली भाजपा संसदीय कार्यालय गांधी कॉम्प्लेक्स से निकल कर चरखा पार्क पहुंच कर जनसभा में बदल गया। इस अवसर पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह घटना भारत की राजनीति में काले अक्षरों में अंकित हो गई है। इसका बदला बिहार की जनता अवश्य लेगी। वहीं महिला मोर्चा प्रभारी मीना मिश्रा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का अपमान नहीं है, पूरे देश का अपमान है। वहीं संगीता चित्रांश ने कहा कि पूरे समाज की महिलाओं का अपमान किया है। इस कुकृत्य के लिए राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को पूरे देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। मौक...