आगरा, दिसम्बर 10 -- युवक ने गाली-गलौज का विरोध किया तो दबंग ने उसे गोली मारने का फरमान जारी कर दिया। दबंग के दोस्त ने युवक पर गोली चला दी। पीड़ित युवक ने फुर्ती दिखाकर अपनी जान बचा ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दबंग और उसके दोस्त को पकड़ लिया है। घटना आठ दिसंबर रात की है। रुनकता के व्यापारी मोहल्ला निवासी आसिफ पुत्र भूरा घर के दरवाजे पर खड़ा था। आरोप है कि उसी समय इकरार पुत्र असगर ने आसिफ को गाली देना शुरू कर दिया। लेकिन भूरा चुप रहा। लेकिन इकरार का गाली-गलौज से मन नहीं भरा तो वह धक्का-मुक्की करने लगा। आसिफ ने इसका विरोध किया तो इकरार आग-बबूला हो गया। उसने अपने दोस्त मुकीम उर्फ लूसी पुत्र करीदखान को बुला लिया। उससे आसिफ को गोली मारने को कहा। मुकीम ने भी तैश में आकर फिल्मी स्टाइल में तमंचा निकालकर आसिफ पर सीधा फायर कर दिया।लेकिन आसिफ ने किसी...