बदायूं, मई 16 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सीतापुर में गाली गलौज का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने परिवार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें पिता-पुत्री घायल हो गए। गांव सीतापुर निवासी सत्यप्रकाश पुत्र मटरूलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे उनके घर के सामने गांव का एक व्यक्ति शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था। मना किया तो उसने लाठी डंडों से उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। चीख पुकार सुनकर उनकी बेटी शांति भी वहां आ गई। तो शांति के साथ भी उसने मारपीट कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...