नई दिल्ली | हेमंत कुमार, अक्टूबर 1 -- दिल्ली के नरेला में एक Zomato डिलीवरी बॉय के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है। नशे की हालत में दो व्यक्तियों ने न सिर्फ ऑनलाइन काना मंगाया बल्कि ऑर्डर आ जाने पर डिलीवरी बॉय को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और बिना पैसे दिए खाना भी छीन लिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के अनुसार, 29 सितंबर, 2025 को पुलिस स्टेशन नरेला (PS Narela) में ASI देशपाल को एक सूचना दी गई थी। Zomato डिलीवरी बॉय अर्जुन ने फोन करके बताया कि नशे की हालत में दो व्यक्तियों ने खाना ऑर्डर किया और जब वह खाना देने गया, तो उन्होंने बिना पैसे दिए जबरदस्ती ऑर्डर छीन लिया। उन्होंने उसे गाली भी दी। शिकायत के बाद ASI देशपाल और कांस्टेबल रविश तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर डिलीवरी बॉय अर्जुन ने आरोप लगाया कि उन व्य...