बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सीएचसी रुधौली में तैनात चीफ फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मिश्रा व वार्ड ब्वॉय जगजीवन का गाली गलौज का वीडियो वॉयरल होने पर कार्रवाई हुई। दोनों पर आरोप है कि वह अस्पताल आने वाले मरीजों व तीमारदारों से गाली गलौज व दुर्व्यवहार करते रहते हैं। 24 सितंबर को दोनों ने अस्पताल में ड्यूटी के दौरान जमकर उत्पात मचाया था। सीएचसी अधीक्षक ने सीएमओ को पत्र लिखकर कहा है कि इन दोनों लोगों के रहते हुए कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। दोनों कर्मचारियों को अविलंब यहां से हटाकर कहीं और तैनात किया जाए। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक का पत्र मिला है। दोनों आरोपी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। देर शाम सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मिश्र को सीएचसी मरवटिया तथा वार्ड ब्व...