कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- मंझनपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मलाक पिंजरी के हेड मास्टर को दबंग ने फोन पर गाली दी थी। जमकर अभद्र व्यवहार किया गया था। इसकी जानकारी होने पर लामबंद शिक्षकों ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस बीच एक दरोगा से शिक्षकों की नोकझोंक हो गई। डीएम ने इस मामले में दबंग के खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश एसपी को दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जिला मुख्यालय में करीब तीन बजे बड़ी संख्या में शिक्षक इकट्ठा हुए। जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों को बताया कि आठ सितंबर की रात को मलाक पिंजरी के हेड मास्टर अखिलेश सिंह को गांव के ही एक दबंग ने फोन पर जमकर गाली-गलौज दी। विद्यालय की महिला वालेंटियर के भी खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। हेड मास्टर को जानलेवा धमकी भी दी गई है। इस...