बदायूं, फरवरी 15 -- सदर कोतवाली के मोहल्ला पनबाड़ी के रहने वाले व्यक्ति ने कुछ लोगों पर मारपीट कर जान से मारने की धसकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला पनबाड़ी के रहने वाले संजय शर्मा पुत्र लेखराज शर्मा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 22 नवंबर 2024 को दोपहर में वह अपने बेटों यश शर्मा और कार्तिकेय शर्मा के साथ घर के सामने खड़े थे। तभी अचानक देवाशीष शर्मा, राजेश कुमार और नितिन कुमार वहां पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। जब संजय शर्मा और उनके परिवार ने विरोध किया तो तीनों ने एक राय होकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...