बरेली, जनवरी 12 -- शराब पीकर गाली दे रहे युवक का विरोध करने पर पिता-पुत्री की पिटाई कर दी गई। इस मामले में सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुभाषनगर में बदायूं रोड पर शिव मंदिर के पास रहने वाली रागिनी ने बताया कि पड़ोसी करन शराब पीकर अक्सर गाली गलौज करता है। शनिवार शाम भी वह शराब पीकर गालियां दे रहा था। उन्होंने विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। उनके पिता बचाने आए तो उन्हें भी पीटा गया। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। रागिनी के करन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...