कानपुर, दिसम्बर 2 -- सरसौल। महाराजपुर में एक दलित महिला ने आरोप लगाया है कि गालीगलौज का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। धारदार हाथियार से लहुलुहान कर दिया। महाराजपुर के सैमसी गांव निवासी सोनी के अनुसार 29 नवंबर की शाम को गांव का गुनीराम बिना किसी बात के उनके घर के पास खड़े होकर गालीगलौज करने लगा। विरोध किया तो साथी शुभम, सुंदरम व दारा सिंह समेत अन्य को फोन कर बुला लिया। इसके बाद घर में घुसकर उसे, उनके जेठ अमर, बेटी जया व बेटे राज को पीट दिया। उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे कान कट गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...