मेरठ, सितम्बर 9 -- शनिवार रात लिसाड़ी गेट क्षेत्र में घर के बाहर गाली देने का विरोध करने पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस दबंगों ने एक परिवार से मारपीट कर दी। हमले में गर्भवती महिला और उसके देवर सहित तीन लोग घायल हुए। आरोप है पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत की। लक्खीपुरा गली नंबर 18 निवासी इरशाद एसएसपी ऑफिस पहुंचा। इरशाद ने बताया शनिवार रात उसका बड़ा भाई साजिद घर के बाहर था। पड़ोस में रहने वाला समीर गाली देने लगा। साजिद ने विरोध किया तो समीर ने सुहेल, गोलू और महफूज सहित कई युवकों को बुला लिया। लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने साजिद की पिटाई की। हमलावरों ने साजिद के घर हमला बोलकर उसकी गर्भवती पत्नी कमरजहां और भाई दिलशाद सहित सभी लोगों की जमकर पिटाई की। कमरजहां ...