अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के नगला असदपुर कयाम में गुरुवार को रंजिश के चलते एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें उसका सिर फूट गया और अचेत हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव असदपुर कयाम निवासी गोविंद ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि पड़ोस के ही दो युवक उससे रंजिश मानते हैं। गुरुवार की सुबह वह घर से जा रहा था। तभी आरोपियों ने गाली गलौज शुरु कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मारपीट में उसका सिर फूट गया और वह अचेत हो गया। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहंुचे। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भोला और कैलाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...