बदायूं, नवम्बर 9 -- क्षेत्र के एक गांव में गालीगलौज का विरोध करने पर एक महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। महिला ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामला थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव सुर्खा का है। यहां की रहने वाली शांति पत्नी राजेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आठ नवंबर की शाम करीब सात बजे गांव के ही कुछ लोग शराब के नशे में किसी बात को लेकर उससे गालीगलौज करने लगे। विरोध किया तो चारों ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...