बदायूं, मई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव महलोली में गालीगलौज का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोप है कि शराब के नशे में धुत दबंग ने लाठी डंडों से एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें दंपति समेत परिवार के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है। गांव महलोली निवासी भूरे पुत्र रघुवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उनके घर के सामने एक दंबग युवक नशे की हालत में रविवार की रात गाली-गलौज कर रहा था। मना किया तो दबंग ने अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडों से उसके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे उनके अलावा पत्नी कुसमा देवी, पुत्र सत्यदेव, आकाश बाबू एवं पुत्री रोशनी मारपीट में घायल हो गए। कोतवाल मनोज कुमार ने बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...